एयर इंडिया वाइडबॉडी प्लेन वाली अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में करेगा 15% की कटौती, कंपनी ने बताई ये वजह

air india, air india flights, air india london amritsar flight, air india delhi dubai flight, air in

Photo:AIR INDIA अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में कटौती करेगा एयर इंडिया

Air India News: 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से ही एयर इंडिया लगातार बुरे वक्त का सामना कर रही है। टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने वाइडबॉडी विमान पर अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को 15% तक कम करने का निर्णय लिया है। ये कदम ऑपरेशन्स की स्थिरता को बनाए रखने, बेहतर दक्षता सुनिश्चित करने और यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए उठाया गया है। एयर इंडिया ने बताया कि ये कटौती अभी से 20 जून के बीच लागू की जाएगी और उसके बाद कम से कम जुलाई के मध्य तक जारी रहेगी। इस दौरान एयर इंडिया के पास रिजर्व विमान उपलब्ध रहेंगे ताकि किसी भी अप्रत्याशित व्यवधान को संभाला जा सके।

एयर इंडिया ने सर्विस घटाने का फैसला क्यों लिया

एयर इंडिया ने अहमदाबाद हादसे के अलावा मध्य पूर्व में बढ़ रहे राजनीतिक तनाव, यूरोप और पूर्वी एशिया के कई देशों में रात के कर्फ्यू के साथ-साथ तकनीकी और मौसम संबंधी चुनौतियों की वजह से ये फैसला किया है। बताते चलें कि गुरुवार, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हो गई थी। इस दिल दहला देने वाले हादसे में कुल 297 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में सवार कुल 242 में से 241 लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी थी।

हादसे में मारे गए लोगों के लिए एक बार फिर जाहिर किया दुख

एयर इंडिया ने 12 जून को हादसे के बाद से 17 जून तक कुल 83 फ्लाइट्स कैंसिल की हैं, इनमें से 66 फ्लाइट्स बोइंग 787 से ऑपरेट होने वाली थी। हादसे का शिकार हुई फ्लाइट भी बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर से ऑपरेट की जा रही थी। टाटा ग्रुप की कंपनी ने आज भी 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया है। एयर इंडिया ने बुधवार को विमान सेवाओं में कटौती करने की सूचना देने के साथ ही 12 जून को हुए हादसे में मारे गए यात्रियों और क्रू मेंबर्स के लिए एक बार फिर गहरा शोक व्यक्त किया है। कंपनी ने कहा कि हादसे की जांच जारी है। एयरलाइन ने DGCA, AAIB और अन्य संबंधित जांच एजेंसियों और अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा मानकों को मजबूत करने का संकल्प लिया है।

Latest Business News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *