‘नीतीश के करीबी ही उनके बेटे की पॉलिटिक्स में एंट्री में रोड़े अटका रहे’, तेजस्वी यादव ने ऐसा क्यों कहा?

निशांत कुमार को लेकर तेजस्वी यादव का बयान।
Image Source : PTI
निशांत कुमार को लेकर तेजस्वी यादव का बयान।

बिहार की राजनीति में बीते कई दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार जल्द राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं। हालांकि, जदयू की ओर से अब तक इस बारे में कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। अब निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा कर दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी ही निशांत के राजनीतिक करियर में रोड़े अटका रहे हैं।

तेजस्वी ने निशांत को लेकर क्या कहा?

राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश के बेटे निशांत राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए इच्छुक हैं। लेकिन सीएम नीतीश के करीबी सहयोगी निशांत के राजनीतिक करियर में रोड़े अटका रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के सहयोगी अपने बच्चों को बढ़ावा देने में व्यस्त हैं। तेजस्वी ने आगे ये भी कहा है कि नीतीश के करीबी निशांत के पॉलिटिक्स में एंट्री की संभावना से खतरा महसूस कर रहे हैं।

‘नीतीश का फायदा उठा रहे सहयोगी’- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा- ‘‘नीतीश कुमार की भूंजा पार्टी उनकी अस्वस्थ मन:स्थिति का पूरा फायदा उठा रही है। उनमें से कई ने अपने बच्चों और करीबी रिश्तेदारों को प्रभावशाली निकायों में नियुक्त करा दिया है। मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी निशांत के राजनीति में प्रवेश की संभावना से खतरा महसूस कर रहे हैं, जबकि उनके पिता और वह दोनों इसके लिए इच्छुक प्रतीत होते हैं।’’

राजनीति को लेकर क्या है निशांत का पक्ष?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे की सियासी एंट्री को लेकर लगातार चर्चा जारी है। निशांत हाल के दिनों में कई बार मीडिया के सामने आए हैं और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने पिता के वोट मांगते नजर आए। हालांकि, निशांत ने उनकी पॉलिटिक्स में एंट्री से जुड़े सवाल को हमेशा ही टाल दिया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- बिहार: किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार? जेडीयू सांसद ने कर दिया बड़ा खुलासा

‘लालू, नीतीश और मोदी नहीं, अपने बच्चों के चेहरे पर वोट दें’, मुजफ्फरपुर में बोले प्रशांत किशोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *