मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय वर्मा नाम के शख्स से सोनम की कई बार बातें हुई है. जिस संजय वर्मा से सोनम बातें किया करती थी अब उसका मोबाइल नंबर अब आ रहा बंद. पता चला है कि 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच में सोनम रघुवंशी ने 100 से ज्यादा बार संजय वर्मा को कॉल किया था. हालांकि इस नंबर को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सामने आया है कि 3 हफ्ते में 234 बार सोनम की इस नंबर पर बात हुई है.
राजा हत्याकांड केस में अब एक नए शख्स की एंट्री हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय वर्मा के नाम के शख्स से सोनम ने कई बार बातें की. मोबाइल एप True Caller पर ये नंबर संजय वर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है. 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच कई बार इस नंबर पर बात हुई.
फर्जी सिम की आशंका
सोनम ने 7879376225 पर कई बार बातें है. ये नंबर किसका है, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. 8 जून को रात 11 बजकर 20 मिनट पर ये नंबर ऑफलाइन हो गया था. हैरानी की बात तो यह है कि 8 जून की रात को ही गाजीपुर में सोनम मिली थी. सूत्र बताते हैं कि फिलहाल पुलिस इस नंबर की जांच कर रही है. माना जा रहा है कि फर्जी नाम पर सिम लिया गया था.
सोनम रघुवंशी के घर आ सकती है शिलांग पुलिस
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की जांच तेज हो गई है. मंगलवार को पुलिस की टीम आरोपियों को लेकर वारदात की जगह पहुंची. यहां क्राइम सीन को भी रीक्रीएट किया गया. इतना ही नहीं पुलिस की एक टीम राजा रघुवंशी के घर भी पहुंची. यहां टीम ने राजा के भाइयों से पूछताछ की. अब बताया जा रहा है कि शिलांग SIT की टीम पूछताछ के लिए सोनम के घर भी पहुंच सकती है.इंदौर में शिलांग पुलिस की एसआईटी टीम राजा मर्डर केस की जांच कर रही है. आरोपी राज कुशवाहा के घर पर भी पूछताछ के लिए पुलिस की टीम पहुंच सकती है. मंगलवार को शिलांग पुलिस ने राजा के परिजनों से इस केस को लेकर पूछताछ की थी. इधर, शिलांग में लगातार पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. यहां आरोपियों से मिल रही जानकारी को इंदौर में वेरीफाई किया जा रहा है.