IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे ये चार खिलाड़ी, एक का बल्लेबाजी औसत है 55 से अधिक

Jamie Smith, Harry Brook, ⁠Brydon Carse, Josh Tongue
Image Source : GETTY
जेमी स्मिथ, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स और जोश टंग

हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा। इस मैच के लिए मेजबान टीम ने 2 दिन पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें चार ऐसे प्लेयर्स का नाम शामिल है जो पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे। इंग्लैंड टीम की कप्तानी जहां बेन स्टोक्स संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं प्लेइंग 11 में हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, ब्राइडन कार्स और जोश टंग को भी जगह मिली है।

हैरी ब्रूक का टेस्ट में है 55 से अधिक का बल्लेबाजी औसत

साल 2024 में जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी तो उनकी स्क्वाड में हैरी ब्रूक का नाम भी शामिल था, लेकिन निजी कारणों के चलते अचानक ब्रूक ने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। अब ब्रूक पहली बार 20 जून को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच मुकाबला खेलेंगे। 26 साल के ब्रूक ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2339 रन 58.48 के औसत से बनाए हैं। ब्रूक ने 8 शतक और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ऐसे में ब्रूक का प्रदर्शन इंग्लैंड टीम के लिए इस सीरीज में काफी अहम रहने वाला है। वहीं जेमी स्मिथ दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने टेस्ट करियर में पहली बार भारत के खिलाफ खेलेंगे। स्मिथ ने अब तक सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेले हैं और उसमें वह लगभग 42 के औसत से 641 रन बना चुके हैं।

ब्राइडन कार्स को पहली बार घर पर मिलेगा टेस्ट मैच खेलने का मौका

इंग्लैंड की लीड्स टेस्ट मैच के लिए ऐलान की गई प्लेइंग 11 में ब्राइडन कार्स और जोश टंग का भी नाम शामिल है, जिसमें ये दोनों तेज गेंदबाज पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच मुकाबला खेलेंगे। इसमें ब्राइडन को अपने करियर में तो पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है क्योंकि उन्होंने अभी तक उन्होंने जो 5 टेस्ट अपने करियर में खेले हैं, वह घर से बाहर ही उन्हें खेलने का मौका मिला है। वहीं जोश टंग ने सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं, जिसमें वह 12 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।

ये भी पढ़ें

गावस्कर के बाद अब कपिल देव ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने पर उठाए सवाल, फैसले को बताया अजीब

WTC 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड खेलेंगे भारत से ज्यादा टेस्ट, इन 2 टीमों को मिले सबसे कम मैच

Latest Cricket News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *