इंडिगो विमान का गेट हुआ लॉक, भूपेश बघेल समेत कई नेता फंसे अंदर, जानें पूरा मामला

इंडिगो के विमान में फंसे पूर्व सीएम भूपेश बघेल।
Image Source : PTI
इंडिगो के विमान में फंसे पूर्व सीएम भूपेश बघेल।

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से विभिन्न एयरलाइंस के विमानों में कभी तकनीकी खराबी तो कभी देरी की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच अब छत्तीसगढ़ के रायपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट का गेट तकनीकी खराबी के चलते लंबे समय के लिए लॉक हो गया। इस कारण छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई अन्य नेता भी विमान के भीतर ही फंस गए। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

क्या है पूरा मामला?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की ये फ्लाइट दिल्ली से रायपुर पहुंची थी। ये फ्लाइट रायपुर में 2.25 बजे लैंड होती है। हालांकि, विमान के लैंड होने के बाद फ्लाइट का दरवाजा ही नहीं खुला। इसके बाद विमान में यात्री करीब 40 मिनट तक फंसे रहे। विमान में सवार यात्रियों के साथ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे भी सवार थे।

क्यों लॉक हुआ विमान का गेट?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर में इंडिगो फ्लाइट का गेट तकनीकी खराबी के कारण लॉक हो गया था। करीब 40 मिनट तक भारी मशक्कत करने के बाद आखिरकार विमान का गेट खुला और इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अब तक भूपेश बघेल की ओर से इस घटना को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। इस दौरान विमान में किसी के घायल होने या मेडिकल इमरजेंसी की सूचना नहीं मिली है। एयपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि भविष्य में उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विमान का गहन निरीक्षण किया जाएगा।

मंगलवार को विमान में बम की धमकी मिली

इससे पहले मंगलवार को मस्कट से कोच्चि पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हुए इंडिगो के एक विमान में बम होने की धमकी मिली थी। ये धमकी आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई थी। इस विमान में  157 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। इसके बाद निरीक्षण के लिए विमान को नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश: सोना, कैश, भगवद् गीता… चश्मदीद ने बताया हादसे वाली जगह से क्या-क्या मिला?

DGCA, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के बीच बैठक खत्म, इजरायल-ईरान युद्ध के मद्देनजर दिए ये निर्देश

Latest India News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *