Tata ने दिया सस्ती बिजली का तोहफा- 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत सिर्फ ₹2,499

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने ओडिशा में अपनी ‘घर घर सोलर’ मुहिम के तहत भारत की सबसे किफायती सोलर रूफटॉप सॉल्यूशन लॉन्च किया है.

कंपनी ने 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत मात्र ₹2,499 से शुरू करते हुए बेहतर फाइनेंसिंग विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं, जिससे आम जनता के लिए सोलर पावर अपनाना आसान और किफायती हो गया है.

कंपनी का दावा है कि घर-घर सोलर अभियान को गति देने के साथ-साथ अगले 3 से 5 सालों में पूरे भारत में 10 लाख और ओडिशा में 3 लाख रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन का लक्ष्य लेकर आई है. टाटा पावर ने राज्य सरकार की ऊर्जा विकास एजेंसी (OREDA) के साथ साझेदारी कर राज्यव्यापी सोलर अपनाने को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है.

कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अब लाइफस्टाइल से जुड़ी सोलर सॉल्यूशन भी पेश किए हैं, जो केवल पारंपरिक सोलर रूफटॉप सिस्टम तक सीमित नहीं हैं. यह कदम ग्राहकों को क्लीन एनर्जी के साथ बेहतर लाइफस्टाइल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

78000 रुपये की सब्सिडी

ओडिशा में कंज्यूमर को केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ₹78,000 तक की सब्सिडी मिलती है, जो 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम की लगभग 40% लागत को कवर करती है. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से 1 किलोवाट के लिए ₹25,000, 2 किलोवाट के लिए ₹50,000 और 3 किलोवाट या उससे अधिक के सिस्टम के लिए ₹60,000 की एक्स्ट्रा सब्सिडी दी जाती है.

इस कारोबारी सहायता से सोलर अपनाने की प्रक्रिया और भी सरल और सस्ती हो जाती है. टाटा पावर के इस कदम से न केवल ओडिशा के लाखों परिवारों को क्लीन और किफायती एनर्जी मिलेगी, बल्कि भारत के क्लीन को भी मजबूती मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *